Site icon The Front Media

केशलपुर रोड पंचगढ़ी बाजार में गणपति बाप्पा की भव्य एवं आकर्षक मूर्ति।

Spread the love


कतरास _ कतरास एवं आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ विघ्नहर्ता गणपति की पूजा अर्चना कतरास केशलपुर रोड पंचगढ़ी बाजार ,कतरास रानी बाजार, रेलवे इंस्टिट्यूट एवं छाताबाद 5 नंबर में भव्य पंडाल व गणपति की मूर्ति एवं आकर्षक लाइट श्रद्धालुओं को अपनी और खींच रही है. केशलपुर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है. यहां सभी तरह के खेल तमाशा के अलावे मीना बाजार, झूला एवं खाने पीने के स्टॉल लगाये गये हैं. यहां पर 14 सितंबर तक मेला रहेगा.
केशलपुर पूजा पंडाल में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो आदि ने पहुंचकर पूजा अर्चना की. पूजा को सफल बनाने में श्री श्री गणेश पूजा समिति के अभिषेक साव,सुभाष केसरी, विकास केसरी, पंकज केसरी, राहुल केसरी, विजय साव आदि का महत्वपूर्ण योगदान है. वही कतरास रानी बाजार में श्री श्री गणेश पूजा समिति के रंजीत रवानी, अमित लहेरी, रविदास, चीकू रवानी, बजरंगी दास, राजेश प्रजापति, राजा सिंह, छोटे ठाकुर आदि ने पूजा अर्चना की‌। यहां पर पंडित ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करायी.
रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में भी भव्य एवं आकर्षक पंडाल बनाया गया है वहां पर गणपति की आकर्षण मूर्ति एवं लाइटिंग लोगों को अपनी और खींच रहा है ।

Exit mobile version