आशा भोसले ने मनाया 91वां जन्म दिवस

Spread the love

16 की उम्र में आशा भोसले ने घर से बगावत कर 15 साल बड़े लड़के से रचायी थी शादी

म्यूजिक इंडस्ट्री की लिविंग लीजेंड आशा भोसले उम्मीद की वो किरण हैं, जिनकी आवाज में ऐसा जादू है , जो एक बार कानों में पड़ जाये तो दिल को सुकून और मन को चैन आ जाता है. आज ये ‘सुरों की मलिका’ 91 साल की हो गयीं. वह केवल एक गायिका नहीं हैं, बल्कि खुद में एक पूरा युग हैं. खनकती आवाज की मलिका आशा भोसले ने बॉलीवुड को एक अलग पहचान दी है. आशा भोसले ने ‘हाय झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’, ‘ मार गयी मुझे तेरी जुदाई’, ‘पिया तू अब तो आजा शोला सा मन दहके आके बुझा जा’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में सुरों का ऐसा समा बांधा, जिसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. आशा भोसले के 91वें जन्मदिन पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है. फैंस भी आशा भोसले को बधाई देते और उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

16 साल की उम्र में अपने से 15 साल बड़े लड़के से कर ली थी शादी

‘सुरों की मलिका’ आशा भोसले की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी अच्छी रही. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. उनकी लाइफ में पहला विवाद तब हुआ, जब उन्हें अपने से 15 साल बड़े शख्स से प्यार हुआ. उन्होंने घर  वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मात्र 16 साल की उम्र में उससे शादी कर ली. उन्होंने अपनी बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव से शादी की थी. इसकी वजह से आशा और लता मंगेशकर के बीच काफी विवाद हुआ, जो काफी समय तक चलता रहा. कहा जाता है कि इस शादी से लता मंगेशकर और उनका परिवार खुश नहीं था. हालांकि गणपत राव से आशा का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चला. कुछ दिनों बाद वह दोनों अलग हो गये. इसके बाद आशा ने 47 साल की उम्र में साल 1980 में आरडी बर्मन से दूसरी शादी की. शादी आरडी बर्मन के निधन तक टिकी.

1940 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की 

आशा ने 1940 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की. वह पिछले आठ दशकों से गायन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. उन्हें दो राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्होंने हिंदी, मराठी, तमिल और बंगाली समेत कई भाषाओं में गाना गाया है. आशा ने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीया. आशा की जिंदगी उनके गानों की तरह ही शोख, कभी संजीदा तो कभी बेबाक रही.  आशा ने गाने ऐसे चुने जो उस दौर के हिसाब से बोल्ड और अलहदा थे. लता मंगेशकर की इस छोटी बहन ने अपनी पहचान बनाने के लिए बड़ा संघर्ष किया. आशा भोसले आज भी अपना जीवन उसी बेबाकी भरे अंदाज में जी रही हैं,  जैसी जवानी में जीती थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *