धनबाद के अधिवक्ताओं ने दी हेमंत सोरेन को बधाई

Spread the love

धनबाद। धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे धनबाद के अधिवक्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी।
ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि झारखंड हिंदुस्तान का पहला राज्य है जिसने अधिवक्ता संघ की ओर से वर्षों से अधिवक्ताओं के पेंशन राशि में वृद्धि, स्वास्थ्य बीमा का लाभ, अधिवक्ता के निधन के बाद उनके आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने तथा नए निबंधित अधिवक्ताओं के स्टाइपेंड राशि में बढ़ोतरी समेत अधिवक्ता कल्याण के लिए कई मांगों के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही थी, जिसको हेमंत सरकार ने पूरा किया और मंत्री मंडल बैठक में मंजूरी दी।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के इस निर्णय का धनबाद के अधिवक्तागण हृदय दिल से स्वागत करते हूं।

अधिवक्ता कल्याण को देखते हुए सरकार के इस फैसले से अधिवक्ताओं में खुशी है

हेमंत सरकार को खुशी एवं हर्ष व्यक्त कर बधाई देने वालो में अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, उदय प्रकाश सिन्हा, जयदयाल केसरी, श्रीकांत वर्मा, मो.सौलत दाऊद, अनवर समीम, मनोज यादव, रमेश राय, समर महतो, पथनाथ कुमार, इंद्रदेव मंडल, आदित्य मिश्रा, लाजवंती कुमारी, बंटी सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, ऋषभ कुमार, कालाचंद कुम्हार, सीजा कुमारी, सुमित अरोड़ा, आमिर सुजा सहित सैकड़ो अधिवक्ता शामिल थे।

ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि झारखंड हिंदुस्तान का पहला राज्य है जिसने अधिवक्ता संघ की ओर से वर्षों से अधिवक्ताओं के पेंशन राशि में वृद्धि, स्वास्थ्य बीमा का लाभ, अधिवक्ता के निधन के बाद उनके आश्रितों को सहायता राशि प्रदान करने तथा नए निबंधित अधिवक्ताओं के स्टाइपेंड राशि में बढ़ोतरी समेत अधिवक्ता कल्याण के लिए कई मांगों के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही थी जिसको हेमंत सरकार ने पूरा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *