झरिया विधानसभा अंतर्गत लोदना
एरिया क्षेत्र बुढ़िबांद में पानी की समस्या को लेकर बीसीसीएल लोदना एरिया के जीएम तथा आम आदमी पार्टी तथा ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई जीएम तथा परियोजना पदाधिकारी ने सकारात्मक बात रखें उन्होंने दुर्गा पूजा से पहले खाद की पानी की समस्याओं को समाप्त करने की घोषणा किया इस पर आम आदमी पार्टी ने जो आंदोलन के लिए तैयारी की थी उसे विराम लगाते हुए कहा कि समय पर पिट वाटर कि समस्या को हल नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेंगे आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला महासचिव मदन राम जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार नीतीश गुप्ता मनीष सिंह सदरे आलम महफूज आलम व
डब्लू अंसारी जावेद खान बबलू व्यापारी बादशाह खान हरिप्रसाद भीम बाउरी सुभाष वउरी
लोदना एरिया के जीएम तथा आम आदमी पार्टी तथा ग्रामीणों के साथ वार्ता
