Site icon The Front Media

कोयला एवं खान राज्य मंत्री पहुंचे धनबाद, डीसी ने किया स्वागत

Spread the love

भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे बीती रात धनबाद पहुंचे. इस मौके पर डीसी माधवी मिश्रा ने गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने विधायक, डीसी, कोल इंडिया लिमिटेड और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ खनन को लेकर चर्चा की. इस मौके पर कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, डीसी माधवी मिश्रा, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी सिमरन दत्ता, डायरेक्ट (पर्सनल) एमके रमैया, डायरेक्टर (टेक्निकल) संजय सिंह, सिटी एसपी अजीत कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि मंत्री भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए धनबाद आये हैं.

Exit mobile version