मार्क्सवादी युवा मोर्चा (मायुमो) के जिला अध्यक्ष पवन महतो ने अध्यक्ष सहित मासस के सभी सक्रिय पदों से सोमवार को इस्तीफा दे दिया. मासस व भाकपा माले की एकता रैली में उन्होंने मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद महतो, कार्यकारी अध्यक्ष अरूप चटर्जी व महासचिव हलधर महतो को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा. वह मायुमो जिला अध्यक्ष पद पर व केंद्रीय स्तर पर मीडिया प्रभारी के रूप में लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं. करीब एक दशक से लगातार तीन टर्म से वह जिला अध्यक्ष पद पर थे.
Leave a Reply