Site icon The Front Media

VIP के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी, पुलिसकर्मी 15 साल पुरानी खटारा

Spread the love

Ranchi :   झारखंड में वीआईपी सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए 17 बुलेट प्रूफ वाहन तैयार किये गये हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी 15 साल पुराने 1196 वाहनों से विधि व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में झारखंड पुलिस द्वारा उपयोग किये जाने वाले 1196  छोटे चार पहिया वाहन 15 साल से ज्यादा पुराने हो चुके हैं. लेकिन अब तक नये वाहन नहीं आये हैं. ऐसे में जब तक नये वाहन नहीं आ जाते हैं. तब तक मरम्मत कर पुलिसकर्मी विधि व्यवस्था संभालने में इसका उपयोग कर रहे हैं.

1734 चार पहिया वाहन में से 418 खराब

झारखंड के सभी जिले की पुलिस के पास वर्तमान में कुल 1734 चार पहिया वाहन हैं, जिनमें से 418 खराब पड़े हैं. वहीं 1,316 वाहन ठीक है. इन 1316 वाहन में से 1196 वाहन 15 साल पुराने हो चुके हैं. झारखंड पुलिस के पास सिर्फ 120 नये वाहन हैं, जिसकी स्थिति ठीक है. बाइक की बात करें तो झारखंड पुलिस में वर्तमान में 1397 बाइक हैं, जिनमें 180 खराब पड़े हैं.

पुलिस थाना के लिए 1255 चारपहिया और 1697 दोपहिया वाहनों की खरीददारी का मामला विचाराधीन

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने बीते महीने सरकार को सभी पुलिस थानों के लिए कुल 1255 छोटे चारपहिया वाहन और 1697 दोपहिया वाहनों की खरीद का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन अभी तक यह मामला विचाराधीन ही है. एसआरई (सिक्योरिटी रिलेडेट एक्सपेंडिचर) के तहत पहले 16 जिलों के वाहनों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इस साल अप्रैल में 16 जिलों में से 11 जिलों को हटा दिया गया. जिसकी वजह से छोटे चार पहिया वाहनों की अचानक कमी हो गयी है. जिनका उपयोग पहले एसआरई के तहत किराये के आधार पर किया जाता था. इस वजह से इस वित्तीय वर्ष के लिए 754 छोटे चार पहिया वाहनों को किराये पर लेने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है.

Exit mobile version